30 साल से मौन व्रत पर हैं झारखंड की महिला, भगवान राम की घर वापसी का इंतजार (Jharkhand woman is on silent fast for 30 years, waiting for Lord Ram’s return home)

झारखंड की एक ऐसी महिला जिन्होंने 30 साल से रखा है मौन व्रत।मौन व्रत यानी की,जिसमें बोलना नहीं होता है।यह व्रत एक ऐसा व्रत होता है जिसमें इंसान चुप रहता है।इसी तरह इस महिला ने भी प्रण कर रखा था की,जब तक प्रभु श्रीराम अपने मंदिर में विराजमान नहीं हो जाते तब तक ये अपना मौन व्रत नहीं तोड़ेंगी।और आख़िरकार इन्हें इनके व्रत का फल मिलने वाला है।राम लला 22 जनवरी को राम मंदिर में विराजमान होने वाले हैं।

सरस्वती देवी जाने वाली हैं अयोध्या (Saraswati Devi is going to Ayodhya)

जब बाबरी मस्जिद का मामला चल रहा था उस समय ही इस महिला ने प्रण ले लिया था की मौन मौन व्रत रखूँगी।उनके परिवार जनों से पता चला है कि वे अपना मौन व्रत 22 जनवरी को तोड़ देंगी।साथ ही,वे 2 महीनो तक अयोध्या में रुक कर पूजा एवं तप्पस्या करेंगी।इस महिला को अयोध्या से बुलावा भी आया है।इनके एक गुरु हैं,जिनका नाम है मित्तगोपालदस जी।इनके सामने ही ये अपना मौन व्रत खोलेंगी। मित्तगोपालदस जी के शिष्य द्वारा इनको बुलावा आया है अयोध्या से।यह महिला 8 जनवरी को ही अयोध्या पहुँच चुकी है और 2 महीनो तक वही रुकने वाली है।इस महिला की उम्र 85 साल है।ये अपनी सारी बातें लोगों को लिखकर बताती हैं।हम आपको बताना चाहेंगे की इस महिला का नाम है सरस्वती देवी।

सरस्वती देवी को मिला है आमंत्रण (Saraswati Devi has received the invitation)

झारखंड के धनबाद इलाक़े में रहती हैं सरस्वती देवी जी।22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद सीताराम बोलकर अपना 30 साल का मौन व्रत तोड़ेंगी।उद्घाटन कार्यक्रम के लिए सरस्वती देवी जी को आमंत्रित भी किया गया है।आपको बताना चाहेंगे की ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्होंने राम मंदिर के लिए बहुत ही ज़्यादा संघर्ष किया।जिससे जैसा हो सका उसने वैसी कुरबानियाँ दी।

सरस्वती देवी ने कब धारण किया था मौन व्रत (When did Goddess Saraswati observe the fast of silence?)

सरस्वती देवी ने 6 दिसम्बर 1992 को यह प्रण लिया था की जब तक,अयोध्या राम जन्म भूमि पर भगवान राम के भव्य,मंदिर का निर्माण नहीं हो जाता तब तक वो मौन व्रत धारण करेंगी।सिर्फ़ यही नहीं इन्होंने यह भी प्रण लिया था की वे इस दौरान भगवान राम के भक्ति में लीन रहेंगी।सरस्वती देवी ने 30 वर्षों तक अपना यह व्रत ऐसे ही चालू रखा।सरस्वती जी ने लोगों को लिख के बताया की मैं 22 जनवरी को सीताराम बोलकर अपना यह व्रत अयोध्या में तोड़ूँगी।

FAQ:

Q: सरस्वती देवी जी कहाँ की रहने वाली है?

Ans. सरस्वती देवी जी झारखंड के धनबाद इलाक़े में रहती हैं।

Q: सरस्वती देवी ने कितने सालों से मौन व्रत रखा है?

Ans. सरस्वती देवी ने 30 सालों से मौन व्रत रखा है।

Q: मौन व्रत का क्या मतलब होता है?

Ans. मौन व्रत यानी की चुप रहने वाला व्रत,इस व्रत में बोल नहीं सकते।

Leave a Comment