स्वाति मिश्रा के गाए हुए भजन “राम आएँगे” के मुरीद हुए पी.एम.मोदीजी।जानिए कितना अद्भुत है यह भजन राम आएँगे।(PM Modiji became a fan of the bhajan “Ram Aayenge” sung by Swati Mishra. Know how wonderful this bhajan Ram Aayenge is.)

स्वाति मिश्रा का गाया हुआ यह भजन “राम आएँगे तो अंगना सजाऊँगी” आज कल हर ज़ुबान पर आपको यही भजन सुनाई देगा।स्वाति मिश्रा की आवाज़ इतन इ मनमोहक है की हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदीजी को भी यह भजन काफ़ी पसंद आया।यह भजन स्वाति मिश्रा ने दिवाली के पहले गाया था,और उसके बाद से ही इस भजन की लोकप्रियता बढ़ती गयी।दिवाली के समय पर हर घर में यही भजन सुबह-शाम लगाके सुना जाता था।आज हम इस पोस्ट के में आपको इस भजन की लिरिक्स बताएँगे और साथ ही इस भजन की गायिका स्वाति मिश्रा जी के बारे में भी आपको बताएँगे।

राम आएँगे भजन की लिरिक्स हिंदी में 

मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएँगे

मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएँगे

राम आएँगे-आएँगे, राम आएँगे

राम आएँगे-आएँगे, राम आएँगे

मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएँगे

मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएँगे

राम आएँगे तो आंगना सजाऊँगी

दिप जलाके दिवाली मनाऊँगी

राम आएँगे तो आंगना सजाऊँगी

दिप जलाके दिवाली मनाऊँगी

मेरे जन्मो के सारे पाप मिट जाएंगे, राम आएँगे

मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएँगे

राम झूलेंगे तो पालना झुलाऊँगी

मीठे-मीठे मैं भजन सुनाऊँगी

राम झूलेंगे तो पालना झुलाऊँगी

मीठे-मीठे मैं भजन सुनाऊँगी

मेरी जिंदगी के सारे दुःख मिट जाएँगे, राम आएँगे

मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएँगे

मैं तो रूचि-रूचि भोग लगाऊँगी

माखन मिश्री मैं राम को खिलाऊंगी

मैं तो रूचि-रूचि भोग लगाऊँगी

माखन मिश्री मैं राम को खिलाऊंगी

प्यारी-प्यारी राधे, प्यारे श्याम संग आएँगे, राम आएँगे

राम आएँगे-आएँगे, राम आएँगे

राम आएँगे-आएँगे, राम आएँगे

मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएँगे

मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएँगे

स्वाति मिश्रा के इस भजन की तारीफ़ कर चुके है मोदी जी।

राम आएँगे यह भजन बच्चे से लेकर बुज़ुर्गों तक की ज़ुबानों पर चढ़ गया है।यह भजन लोगों के दिलो पर छा गया है और सभी को यह भजन अतिप्रिय हो चुका है।पीएम मोदी ने स्वाति मिश्रा के इस भजन की तारीफ़ करते हुए सोशल मीडिया के ट्विटर पर पोस्ट लिखा है।मोदी जी ने यह विडीओ शेयर करते हुए लिखा है कि, “श्री राम लला के स्वागत में स्वाति मिश्रा का भक्ति से भरा यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है।”

राम आएँगे यह भजन पर कितने रिव्यूज़ और लाइक्स मिले है?

यह भजन गायिका स्वाति मिश्रा को बचपन से ही भजन गाने का बहुत शौक़ रहा है।स्वाति मिश्रा का ‘राम आएंगे’ भजन अबतक यूट्यूब पर 6 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। स्वाति मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर 334k सब्सक्राइबर और 5 करोड़ से ज्यादा व्यूज है।

स्वाति मिश्रा कौन हैं? जिनके भजन राम आएँगे के मुरीद हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी

अब हम आपको बताते हैं की,स्वाति मिश्रा कहाँ की रहने वाली हैं? ख़बरों की माने तो स्वाति मिश्रा का परिवार छपरा में रहता है।स्वाति के परिवार में उनके माँ-बाप और भाई- बहन हैं।स्वाति मिश्रा अपना करीयर बनाने के लिए मुंबई में हैं।

FAQ:

Q: स्वाति मिश्रा कहाँ की रहने वाली है?

Ans. स्वाति मिश्रा का घर बिहार के छपरा में हैं।

Q: स्वाति मिश्रा अपना करीयर बनाने के लिए कौनसा शहर चुना?

Ans. स्वाति मिश्रा ने अपना करीयर बनाने के लिए मुंबई शहर चुना।

Q: स्वाति मिश्रा के इस भजन के मुरीद कौन हुए?

Ans.स्वाति मिश्रा के राम आएँगे भजन के मुरीद हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी।

Leave a Comment