
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूरे विश्व से लोग अयोध्या पहुँचेंगे।कोई ट्रेन से,कोई बस से,कोई हवाई जहाज़ से तो अब कोई हेलिकॉप्टर द्वारा भी अयोध्या पहुँच सकता हैं।22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले, अधिकारियों ने लखनऊ और अयोध्या को जोड़ने वाली हेलीकॉप्टर सेवाओं की घोषणा की है।अयोध्या सूचना विभाग के अनुसार, तैनात किए जा रहे छह हेलीकॉप्टरों में से तीन अयोध्या से और तीन लखनऊ से उड़ाए जाएंगे।
ये सेवाएं 19 जनवरी से शुरू होंगी। हेलीकॉप्टरों की क्षमता आठ से 18 यात्रियों को ले जाने की है। पहले की रिपोर्टों में सुझाव दिया गया था कि सवारी की लागत 3,000 रुपये होगी।यानी की एक सवारी का किराया होगा 3000 रुपए।हालांकि,शेड्यूल और किराया दरों को मंगलवार को ही अंतिम रूप दिया जाएगा, जिसके बाद श्रद्धालु अपनी उड़ानों की प्री-बुकिंग कर सकेंगे।अयोध्या हवाई अड्डे के निदेशक विनोद कुमार ने पहले कहा था कि 22 जनवरी को 100 विमानों की लैंडिंग की सूची को अंतिम रूप दे दिया गया है।बहुत से लोग तैयारियों में है की कैसे भी करके अयोध्या जाना है और राम लला के दर्शन करने हैं।ऐसे में अलग-अलग सुविधाएँ होना भी आवश्यक है।