रामलला प्राण-प्रतिष्ठा: मुकेश अम्बानी ने अपने पूरे घर को राममय कर दिया।(Ram Lala Pran-Pratishtha: Mukesh Ambani dedicated his entire house to Rammay.)

अयोध्या में राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर रिलायंस इंडुस्ट्रीज़ के चैरमैन मुकेश अम्बानी का मुंबई में स्थित आलीशान घर जिसका नाम है एंटीलिया।इस घर को भी राम के नाम पर सजाया गया और एंटीलिया भी प्रभु श्रीराम जी के नाम पर जगमग उठा।मुकेश अम्बानी के घर एंटीलिया पर इस दौरान राम भक्ति की झलक देखने को मिली।पूरी इमारत पर रोशनी से दियों और जय श्री राम की कला कृतियाँ दिखी।राम भक्ति में डूबे मुकेश अम्बानी परिवार के घर की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी ख़ूब वायरल हो रही है।हम भी आपको इस जो तस्वीर दिखा रहे हैं,उसमें आप देख सकते हैं की कितनी सुंदरता से मुकेश अम्बानी का घर एंटीलिया सजाया गया है।एंटीलिया पूरी तरह से भगवा रंग में रंग नज़र आ रहा है।जिसपर जलते दीपों की छवि नज़र आ रही है।साथ ही पूरे घर पर जय श्री राम लिखा नज़र आ रहा है। तस्वीरों को देखने के बाद हर कोई मंत्र मुग्ध हो रहा है।एंटीलिया की इन तस्वीरों को देख कर लोगों को अच्छा लग रहा है।

एंटीलिया ने भूर्ज ख़लीफ़ा को भी पीछे छोड़ दिया।(Antilia also overtook the Bhurj Caliphate.)

राम मंदिर में प्राण -प्रतिष्ठा से पहले,राम नाम में रंगे मुकेश अम्बानी के घर एंटीलिया ने आज दुबई की सबसे ऊँची बिल्डिंग भूर्ज ख़लीफ़ा को भी पीछे छोड़ दिया है।एंटीलिया को देखने के बाद यह कहना ग़लत नहीं होगा की मुकेश अम्बानी ने प्रभु श्री राम का स्वागत करने में कोई कमी नहीं छोड़ी।इस समय एंटीलिया में दिवाली जैसा माहौल बना हुआ है।इतना ही नहीं उनके घर की तस्वीरों के वायरल होने पर राम भक्त इसे देखकर काफ़ी प्रभावित नज़र आए।सभी मुकेश अम्बानी के इस क़दम की ख़ूब प्रशंसा कर रहे हैं।

मुकेश अम्बानी ने राम भक्तों का दिल जीत लिया है।(Mukesh Ambani has won the hearts of Ram devotees.)

उत्तर प्रदेश में स्थित अयोध्या में नवनिर्मित भव्य राम मंदिर के उद्घाटन और राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुभ मुहूर्त में अच्छे से कल सम्पन्न हो गया।प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी की मौजूदगी में कल सोमवार के दिन 22 जनवरी 2024 को 84 सेकंड के शुभ मुहूर्त में मंदिर के गर्भगृह में भगवान राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा हुई।

राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा कौन से पंडितों ने करवायी?(Which pundits got Ram Lala consecrated?)

काशी के पंडित लक्ष्मीकान्त,मथुरानाथ दीक्षित और गनेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने प्राण-प्रतिष्ठा की वैदिक प्रक्रिया सम्पन्न करवायी।राम लला बरसो बाद अपने मूल स्थान पर स्थापित हुए।राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के हाथो हुआ।मोदी जी ने प्राण-प्रतिष्ठा हेतु 11 दिन का विशेष अनुष्ठान किया।अनुष्ठान के लिए उन्हें सिर्फ़ 3 दिन का ही समय बताया गया था किंतु उन्होंने 11 दिन का अनुष्ठान किया। इस अनुष्ठान के दौरान प्रधान मंत्री मोदी जी सिर्फ़ नारियल पानी पीकर ही थे।मोदी जी अनुष्ठान के दौरान ज़मीन पर ही बिस्तर लगा के सो रहे थे यह 11 दिन तक।उन्होंने कई मंदिरों में जाके दर्शन भी किए तथा,पूजन किया।

राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के समय गर्भगृह में कौन-कौन उपस्थित थे?(Who was present at the time of consecration)

राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर देश भर के गणमान्य अतिथि भी मंदिर परिसर में मौजूद रहे।प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान मंदिर के गर्भगृह में सिर्फ़ 5 लोग ही मौजूद थे।इनमे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी,यूपी राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आर.एस.एस प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल थे।

FAQ:

Q: मुकेश अम्बानी के मुंबई के घर का नाम क्या है?

Ans. मुकेश अम्बानी के मुंबई के घर का नाम एंटीलिया है।

Q: प्राण प्रतिष्ठा होने में कितना समय लगा?

Ans. प्राण-प्रतिष्ठा होने में केवल 84 सेकंड लगे।

Q: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कितने दिन का अनुष्ठान किया?

Ans. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 11 दिनों का अनुष्ठान किया।

Leave a Comment